15th PM Narendra Modi attends function for the demonstration of retrofit electric bus at parliament house
15th PM Narendra Modi attends function for the demonstration of retrofit electric bus at parliament house
हमारे 15th Prime Minister Narendra Modi जी ने एक नई सोच और नये भविष्य की और आगे बढ़ते हुए 21 December, 2015 को पार्लियामेंट हाउस के लिए इलेक्ट्रिक बस शुरू करवाई है और इसका खुद नरेन्द्र मोदीजी ने उद्घाटन किया था।
ये इलेक्ट्रिक बस लिथियम बैटरी से चलती है और जिसकी किंमत 50 से 60 लाख है पर हमारे इंडियन साइंटिस्ट इसको 5 से 6 लाख में बना सकते है और इसको लेकर नरेन्द्र मोदी जी ने व्यवसायी को संबोधित करते हुए ये भी कहा की अगर व्यवसायी इसमे साथ देंगे तो और भी सरता से हम बना पाएंगे और पब्लिक ट्रान्सपोर्ट(Public Transport) के लिए उपयोगी होगी और इस बस से ध्वनि का और हवा का प्रदूषण(Pollution) भी कम होगा और उसके साथ ही नरेन्द्र मोदी ने 'Make in India' को आगे बढ़ाते हुये नये मिशन ‘Start-up India, Stand-up India’ की शुरुयात् की है।
COP21 Paris Talks :
Prime Minister Narendra Modi ने इस भाषण में ये भी बताया की जो इस साल जो Paris में COP 21(Paris COP-21) में विश्व के नेताओं ने मिल करके संकल्प किया उसका तो महत्व है ही पर वहाँ दो महत्त्वपूर्ण initiative दो संकल्प लिए गए।
Mission Innovation :
Paris के COP21 में fossil fuels से मुक्त होना और energy की तरफ आगे बढ़ना एक ऐसा संकल्प लिया गया।
US, FRANCE, INDIA इस तीन देशो ने इस की और साथ में आगे बढ़ने का संकल्प लिया है और इसके साथ Bill Gates Foundation भी जुड़ा हुआ है।
दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय वहाँ ये हुआ कि दुनिया में करीब 122 देश ऐसे हैं कि जहाँ 300 दिन से ज्यादा सूरज तपता है तो स्वभाविक है की सूर्य प्रकाश का लाभ इन देशों को 300 दिन से ज्यादा ही मिलता होगा और
ये भी निर्यण हुआ की इसका Head Quarter भारत में रहने वाला है और इसमे कैसे सूर्य ऊर्जा का उपयोग भविष्य में कैसे किया जाए इस पर ये देश मिलकर काम करने वाले हैं।
Comments
Post a Comment