Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Soil Health Card Yojana In Hindi

Soil Health Card Scheme

Soil Health Card Scheme सॉइल हैल्थ कार्ड योजना ( Soil Health Card Yojana ) की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने फरवरी, 2015  में की । सॉइल हैल्थ कार्ड स्कीम योजना  प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गयी महत्वपूर्ण योजनाओं  में से एक है । इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य मिटटी की उर्वरक क्षमता का परीक्षण करना और उसे होने वाले नुकसान से बचाना है । हमारे देश में अलग - अलग स्थानो पर अलग - अलग तरह की मिटटी पायी जाती है । उसमे से कौनसी मिटटी पेड़-पौधों और फसल के लिए उपयोगी है, ये विशेष महत्त्व की बात है । आजकल रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बढ़ते इस्तेमाल के कारण भूमि और मिटटी अपना उपजाऊपन खोती जा रही है । इस योजना का निर्माण इन्हीं रासायनिक खाद और कीटनाशकों के दुष्परिणामों से  बचाना है । इस योजना( જમીન આરોગ્ય પત્રક યોજના ) के अंतर्गत सर्वप्रथम मिटटी की उर्वरक क्षमता की जाँच की जाती है तथा उस जांच में मिटटी के अंदर उपस्थित खनिज और अन्य उपयोगी पदार्थों की मात्रा उचित मानदंडो के अनुरूप होने पर उसकी गुणवत्ता निर्धारित की जाती है। ये सॉइल हैल्थ...