Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Clean India Campaign

PM Narendra Modi Launches 'Clean India Campaign'

PM Narendra Modi Launches 'Clean India Campaign' स्वच्छ भारत अभियान( swachh bharat abhiyan ) एक ऐसा अभियान है जिसका संचालन भारत सरकार करती है । इस अभियान की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर, 2014  को  राजघाट, नई दिल्ली से की । स्वच्छ भारत अभियान एक ऐसी पहल है जो हमारे देश को दुनिया में एक अलग पहचान देगी , हमारे देश में स्वच्छता को लेकर लोगों की जो गलत मानसिकता है उसे इस मुहीम के द्वारा ही बदला जा सकता है । अब बड़ा प्रश्न आपके मन में यह आता है की आखिर ये स्वच्छ भारत अभियान(Clean Pollution Free-India) है क्या? स्वच्छ भारत( Swachh Bharat ) अभियान एक बहुत बड़ी और महत्वकांक्षी योजना है जिसमे भारत का हर छोटे से छोटा गाँव, क़स्बा और शहर सम्मिलित है। ये अभियान एक सोच है जिसे हर भारतीय तक पहुंचाना आवश्यक है और हर भारतीय को स्वच्छता की अहमियत पता होनी ही चाहिए कि स्वच्छता न सिर्फ हमें समाज में सम्मान दिलाती है बल्कि ये हमें भविष्य में कई बीमारियो और समस्याओं से भी बचाने में एक अहम किरदार निभाती है । स्वच्छता का जो विषय है इ...