women's safety in India आजकल भारत में महिला सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम मुद्दा है । बीते कुछ सालों में इस देश में महिलाओं के प्रति जितनी भयानक और दर्दनाक घटनाएं सामने आई है उनसे तो यही लगता है कि हमें और सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता से होगा । दिन प्रतिदिन देश में महिलाओं के प्रति अत्याचारों का अनुपात बढ़ता ही जा रहा है । कुछ साल पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निर्भया नाम की लड़की के साथ इतनी भयानक वारदात हुई जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया । अभी हाल ही में उसका नाबालिग गुनहगार हमारे देश के क़ानून की कमज़ोरी की वजह से आज़ाद हो गया । तो हम देश में महिलाओं की सुरक्षा की उम्मीद करें भी तो कैसे? महिलाओं के प्रति अत्याचार के दस साल के आंकड़े कुछ इस प्रकार है :- अगर हम भारत के अलग - अलग हिस्सों में महिलाओं के प्रति अत्याचारों का आंकडे देखें तो पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए देश में सबसे अधिक असुरक्षित स्थान है , उसके बाद क्रमशः असम, केरल, और बिहार का स्थान है । जिसमे केरल भारत का सबसे अधिक साक्षरता वाला राज्य माना जाता है वहां भी ...
Public help point Guide to people.like Government Schemes, Yojana, Missions, Exams, Exam Results, jobs and web designing, coding, error solution and common information.