Skip to main content

PM Narendra Modi Launches 'Clean India Campaign'

PM Narendra Modi Launches 'Clean India Campaign'


swachha bharat mission















स्वच्छ भारत अभियान(swachh bharat abhiyan) एक ऐसा अभियान है जिसका संचालन भारत सरकार करती है । इस अभियान की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर, 2014 को  राजघाट, नई दिल्ली से की । स्वच्छ भारत अभियान एक ऐसी पहल है जो हमारे देश को दुनिया में एक अलग पहचान देगी , हमारे देश में स्वच्छता को लेकर लोगों की जो गलत मानसिकता है उसे इस मुहीम के द्वारा ही बदला जा सकता है । अब बड़ा प्रश्न आपके मन में यह आता है की आखिर ये स्वच्छ भारत अभियान(Clean Pollution Free-India) है क्या?


स्वच्छ भारत(Swachh Bharat) अभियान एक बहुत बड़ी और महत्वकांक्षी योजना है जिसमे भारत का हर छोटे से छोटा गाँव, क़स्बा और शहर सम्मिलित है। ये अभियान एक सोच है जिसे हर भारतीय तक पहुंचाना आवश्यक है और हर भारतीय को स्वच्छता की अहमियत पता होनी ही चाहिए कि स्वच्छता न सिर्फ हमें समाज में सम्मान दिलाती है बल्कि ये हमें भविष्य में कई बीमारियो और समस्याओं से भी बचाने में एक अहम किरदार निभाती है ।

स्वच्छता का जो विषय है इसके लिए हमें स्कूल स्तर पर ही बच्चों को बताना चाहिए जिससे वो ये समझ सकें की सफाई हमारे लिए क्यों ज़रूरी है और सफाई का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है । सफाई को लेकर सिर्फ बच्चों को ही नहीं हर उम्र के व्यक्ति को एक समझ होनी चाहिए । अब प्रश्न आता है सफाई के मार्ग में आने वाली चुनौतियाँ और मुश्किलें क्या क्या हो सकती हैं?

सबसे बड़ी चुनौती है हमें उस तबके तक इस बात को पहुँचाना जहाँ अभी तक शिक्षा नहीं पहुंची। ख़ैर  ये तो बात हुई उन लोगो के बारे में जो शिक्षित नहीं है और बहुत गरीब हैं, पर आपने कभी सोचा है कि जो लोग गरीब और अशिक्षित नहीं हैं वो गंदगी क्यों फैलाते हैं, वो सफाई के लिए ज़रुरी नियमो का पालन क्यों नहीं करते? है न ये सोचने वाली बात! अब उन्हें कैसे समझाया जाए जिन्हें पता है कि क्या सही है और फिर भी बार बार वही गलती दोहराते हैं । तो दोस्तों सही बात तो यह है कि सफाई रखने के लिए हमें किसी अभियान या योजना की आवश्यता नहीं अगर हमें ज़रूरत है तो खुद इस बात को समझने की। वैसे भी हम अपने घर को तो साफ़ रखते ही हैं न! ऐसा तो नहीं करते कि जिस कमरे में बैठे है कचरा वही गिरा दिया या वही थूक दिया? तो फिर क्या ये देश हमारा घर नहीं? इस देश को स्वच्छ बनाये रखना हमारा दायित्व नहीं।

दोस्तों असल में आप अमेरिका का उदाहरण  लें या फ्रांस, जर्मनी या ब्रिटेन का सभी जगह सफाई का एक ही कारण है वहाँ के लोगों का रहन-सहन और अनुशासित सोच वे ना तो खुद गंदगी करते हैं न किसी को करने देते हैं । अगर कोई वहां कचरा फेंक भी दे तो दस लोग आ जायेंगे उसे रोकने के लिए, पर क्या हम ऐसा करते है? नहीं न! तो दोस्तों आप भी समझो और दूसरों को भी समझाओ तभी हम इस कार्य में सौ प्रतिशत सफल होंगे और तभी ये लक्ष्य हमें प्राप्त होगा ।

मध्यप्रदेश से दिलीप सिंह मालवीया ने 27th December,2015 के "#Maan Ki Baat" कार्यक्रम में टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर क्लीन इंडिया(Clean India) का प्रमोट करना चाहिए जिनसे हमारे देश में आने वाले टूरिस्ट को कोई दिकत न आये और हमारे एक नई छबि भी उसके मन में पैदा हो।

Indian 15th Prime Minister #NarendraModi and Delhi Chief Minister #ArvindKejriwal have a lots of common things. Both are Power leaders in India.

Now, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Started "Odd and Even" Algorithm for vehicles in Delhi. This Algorithm directly effect on "Clean India Missions".

Swachh Bharat Mission in urban areas is focused on building community toilets, individual toilets and solid waste management. The incentive for building toilet has been increased by Rs. 2000 from Rs. 10000 to Rs. 12000. Funds are also provided for (SLWM) Solid and Liquid Waste Management in Gram Panchayats.

More then 400 volunteers have taken a step towards #SwachhIndiaMission by promises to join to clean the banks of river Yamuna in Delhi. 

Mumbai Churchgate Station toilets undergo clean up operation as part of clean India technology week initiative.


धन्यवाद!
जय भारत


Comments

Popular posts from this blog

Smart Cities Mission

Smart Cities Mission हेलो फ्रेंड्स आज में यहा पे स्मार्ट सिटी( Smart city ) होता क्या हे ! इसकी हमें जरुरत क्या हे ! इनसे हमें क्या फायदा होगा ! इस के बारे में बताऊंगा । स्मार्ट सिटी के लिए क्या क्या जरुरी है।    स्मार्ट सिटी( Smart city ) के लिए आधुनिक तकनीक, जन सुविधा, सुरक्षित पर्यावरण, परिवन व्यवस्ता, उन्नत कारोबार और इंटरनेशन पहोच जरुरी होती है।  एक तरह से इसको हम सिटी की तस्वीर बदलने की योजना भी कह शकते है।  दुनिया के टॉप 5 स्मार्ट सिटी ( Top 5 Smart City in World ) - Tokyo - Landon - New York - Jyurikh - Peris  स्मार्ट सिटी बनानेकी जरुरत क्या पड़ी।  जो हमारी पॉपुलेशन बढ़ रही है और उनके कारण रहने के लिए जो प्रॉब्लम हो रहे है वो इस मिशन से हमारी प्रॉब्लम को कम कर शकते है और इकॉनमी प्रोग्रेस भी कर शकते है।  स्मार्ट सिटी से हमें क्या फायदा होगा।   स्मार्ट सिटी में कई सारी इंटरनेशन कंपनी या आएँगी तो उसके कारण हमें रोजगारी मिल शकेंगी। स्मार्ट सिटी...

Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटलीजी  ने 2015 के बजट में ये अटल पेंशन योजना( Atal Pension Yojana Scheme ) शामिल की हे । इस योजना से आप खुद आपकी बुढ़ापे की लाठी बन सकते हे , इस योजना गरीब और  अनस्ट्रक्चर्ड नोकरियत वर्ग के लिए लाभ दाई हे ।  इस  अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana (APY ) )  1 जून 2015 से शुरू हुई थी , सरकार का कहना हे की 2010 - 2011 में  स्वालंबन पेंशन योजना  शुरू हुए थी पर उसमे जो खामिया थी उसको सुधारके ये योजना शुरू करवाई गइ हे । साथ ही जो लोग  स्वालंबन पेंशन योजना में जुड़े थे उस लोगो को इस योजना से जोड़ दिया हे ।  -  इस पेंशन योजना( Pension Scheme ) में 18 - 40 A ge  के लोग जुड़ सकते हे ,  इस योजना में २० वर्षो तक योगदान रहेंगा ।  -  इस योजना( Atal Pension Scheme ) के लिए आधार कार्ड(Aadhaar Card)  होना आवस्यक हे जिनसे आसानी से इस योजना के लाभ नागरिक ले सके और सेविंग बैंक अकाउंट भी होना  आवस्यक हे अटल पेंशन योजना में 1000 से 5000 ...

Republic Day of India - 26 January, 2017

Republic Day of India - 26 January, 2017 इस साल इंडिया अपना 68th रिपब्लिक डे( 68th Republic Day ) का उत्सव मनाएंगा, पहली बार 1950 में रिपब्लिक डे मनाया गया था और इस दिवस को नेशनल हॉलिडे धोषित किया गया है। Chief Guest on Republic Day of India 2017 इस साल हमारे इस रिपब्लिक डे के चीफ गेस्ट होगे  French President Francois Hollande और हमारी रिपब्लिक डे की परेड में भी उपस्तित रहेंगे।    मीडिया के सोर्स के अनुसार इस साल  UK Prime Minister David Cameron, Spanish PM Mariano Rajoy Brey और French President Francois Hollande उपस्तित रहेंगे। Republic Day Celebration जैसे हम स्वतंत्रता दिवस ब्रिटिश से आजाद होने की लिए मनाते है उसी तरह ये गणतंत्र दिवस हम अपने फ़ौज़ के संविधान के लिए मनाते है। इस दिवस हम नई दिल्ही के राजपत पर परेड होती है जिसमे फ़ौज, नेवी, एयर फोर्स और ट्रेडिशनल डान्स करके लोगो को मंत्र मुध कर देते है और इस दिन नेशनल अवार्ड्स ( Maha Veer Chakra, Ashok Chakra, Param Veer Chakra, Veer C...