Digital India Mission Launched by PM Narendra Modi
What is Digital India Mission ?
डिज़िटल इंडिया अभियान की शुरुआत 1 जुलाई, 2015 को हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र भाई मोदी (Indian 15th PM Narendra Modi) द्वारा की गयी । यह अभियान हमारे देश के लिए में एक क्रांतिकारी परिवर्तन की शुरुआत है । इस अभियान का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को आम जनता के पास आसानी से पहुँचाना , इंटरनेट सेवा को और भी बेहतर बनाना एवं घर घर तक पहुँचाना है ।
Advantages of Digital India Mission
- Up gradation of Indian T.
- IT for Jobs.
- Universal access of mobile connectivity etc.
- Public Internet Access Service
- e Governance
DigiLocker Facility
डिज़िटल लॉकर सेवा इस इंडिया योजना का सबसे महत्वपूर्ण भाग है । इसका सबसे बड़ा लाभ आम जनता को मिलेगा । इस सेवा के प्रयोग से हम अपना आधार कार्ड नंबर, पैनकार्ड नंबर, पासपोर्ट, मार्कशीट, डिग्री और सर्टिफिकेट्स आदि ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं ।
Services provide in Digital India Mission
- Digital Locker
- e - Education
- e - Health
- e - Sign
डिजिटल इंडिया मिशन (Digital India Mission) एक ऐसा मिशन है जो भारत को प्रगति की एक नई दिशा देगा । इस मिशन की सहायता से हमारे देश में IT Industry को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा तथा भारत के शिक्षित युवा वर्ग रोज़गार मिलेगा । डिजिटलीकरण से हमें सरकारी काम के लिए लम्बी लाइन और घूसखोरी से मुक्ति मिलेगी क्योंकि Computer, Smartphone और इंटरनेट की मदद से हमें कोई भी जानकारी आवश्यक सामग्री आसानी से मिल जाएगी । इससे गाँव में रहने वाले लोगो को भी बहुत फायदा होगा जो लोग अपने बच्चों को पढ़ा नही पा रहे वे भी अपने बच्चो को आसानी से पढ़ा सकेंगे ।
Milestones and challenges to implement this scheme in India
ये योजना हमारे देश की कार्यशैली को जितना बनाएगी इसको पूरे देश में सफलतापूर्वक लागू करना शायद किसी चुनौती से कम नहीं है पर असंभव नहीं है । भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती है 121 करोड़ की आबादी में से कुछ प्रतिशत लोग ही शिक्षित हैं और इंटरनेट के बारे में जागरूक हैं । और कुछ ऐसी जगह पर रहते ही जहाँ अभी तक इंटरनेट पंहुचा नहीं या जिनके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर नही, तो कहीं बिजली ही नहीं है ।
How to make easy the implementation of this ambitious project in India
भारत में ये योजना लागू करना इतना आसान नहीं, पर कुछ तरीके है जिनसे हम इस योजना को भारत के काफी हिस्सों में सफलतापूर्वक लागू कर सकते हैं और इस योजना के क्रियान्वयन को आसान बना सकते हैं ।
Comments
Post a Comment